मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रन्तर्गत मोकामा एवं बाढ़ के सन्दर्भ में पटना DM का निर्देश

रिपोर्ट: शिलनिधि

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने आज हिन्दी भवन स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में 28-मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रन्तर्गत 178-मोकामा एवं 179-बाढ़ के लिए प्रतिनियुक्त पी0सी0सी0पी0 को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि 178-मोकामा विधान सभा एवं 179-बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में दिनांक-29.04.2019 को मतदान है। सभी गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.04.2019 को पूर्वाह्न 08.00 बजे एवं ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ में योगदान देंगें। आज के प्रशिक्षण में उनको दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण पूर्ण रूप से प्राप्त कर लेने के संबंध में आज प्रमाण पत्र लेंगे। मतदान केन्द्र पर स्टैटिक होने के संबंध में जानकारी देंगे। वाहनों के ई0एल0ई0-ट्रेशेज हेतु मोबाईल के निबंधन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि गश्तीदल दंडाधिकारी के योगदान, सामग्री प्राप्ति एवं प्रस्थान के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार डिस्पैच सेन्टर का निम्न प्रकार निर्धारण किया गया हैः-
28-मुंगेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत 178-विधान सभा क्षेत्र के लिए पी0सी0सी0पी0 की कुल सं0-97 एवं पी0सी0सी0पी0 डिस्पैच सेन्टर ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ (प्रेक्षागृह) है।  28-मुंगेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत 179-विधान सभा क्षेत्र के लिए पी0सी0सी0पी0 की कुल सं0-97 एवं पी0सी0सी0पी0 डिस्पैच सेन्टर ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ है। उन्होंने बताया कि 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेन्टर के सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहत्र्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना रहेंगे। वे अपने पर्यवेक्षण में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 178-मोकामा-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ के सहयोग से ससमय सारी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।  वही 179-बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेन्टर के सम्पूर्ण व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर दंडाधिकारी, सामान्य, पटना रहेंगे। वे अपने पर्यवेक्षण में सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 179-बाढ़ -सह-भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, बाढ़ के सहयोग से ससमय सारी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि ने बताया कि जिले के दो विधानसभा क्षेत्र 178-मोकामा, 179-बाढ़ के गश्तीदल दंडाधिकारी दिनांक 28.04.2019 को 08.00 बजे पूर्वाह्न ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ में क्रमशः प्रेक्षागृह एवं हिन्दी भवन में योगदान देंगे। योगदान पश्चात उनकी उपस्थिति संधारित की जायेगी। उपस्थिति संधारित करने हेतु कार्मिक कोषांग के द्वारा अग्रिम रूप से विधानसभावार उपस्थिति पंजी तैयार कर सभी का उपस्थिति लिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत के उपरांत उन्हें पी0सी0सी0पी0, संबद्ध पुलिस पदाधिकारी का संचार योजना विधान सभावार उपलबध कराया गया है। पुलिस पदाधिकारी का संचार योजना संचार कोषांग-द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर प्राप्त किया जायेगा। गश्तीदल-सह-संग्रहदल से संबद्ध मतदान केन्द्रों से संबंधित चार्ट तैयार कराकर परिसर में 3-4 स्थलों पर प्रदर्शित किया जाय। पी0सी0सी0पी0 के निर्धारित स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के मिलान हेतु टैगिंग लिस्ट को अनेक दृष्टिगोचर स्थानों पर प्रदर्शित किया गया ळें कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी योगदान/मिलान स्थल पर गश्तीदल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के बैठने हेतु विधानसभवार एवं गश्तीदल संख्या वार स्थल को दिनांक-28.04.2019 के अपराह्न 08.00 बजे तक कर्णांकित कर देंगे ताकि गश्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक-28.04.2019 को अपने लिए  कर्णांकित स्थल पर बैठ सकें एवं गश्तीदल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी का मिलान सुनिश्चित हो सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कहा कि किसी गश्तीदल दंडाधिकारी की अनुपस्थिति की स्थिति में अपरिहार्य स्थिति में सुरक्षित दंडाधिकारीसे प्रतिस्थापित की जायेगी। यह कार्य कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि वरीय नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग रिंग बस सर्विस की जानकारी सभी पी0सी0सी0पी0 एवं अन्य कर्मियों को देने हेतु एक विस्तृत विज्ञापन का समाचार पत्रों में मतदान की तिथि से चार दिन पूर्व लगातार दो दिवस प्रकाशित कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ में योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारियों से संबद्ध पुलिस बल के ठहरने के लिए ए0एन0एस0 काॅलेज परिसर में अवस्थित कमरे एवं पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें दोनों विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस बल की बैठने की व्यवस्था भी रहेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि पंडाल में गश्तीदल दंडाधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ निम्न सामग्री भी दी जायेगीः-
1    रूट चार्ट 
2    पी0सी0सी0पी0 को उपलब्ध कराये जाने वाले वाहन की विवरणी जिसमें वाहन की संख्या  तथा वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल संख्या रहेगा।
3   गश्तीदल दंडाधिकारी के साथ संबद्ध पुलिस पदाधिकारी का नाम एवं उनसे संबद्ध पुलिस बल का नाम एवं उनका सम्पर्क मोबाईल संख्या उपलब्ध करा दिया जायेगा।
4    गश्तीदल दंडाधिकारी के साथ संबद्ध पीठासीन पदाधिकारी तथा प्रथम मतदान पदाधिकारी का नाम तथा उनका मोबाईल नम्बर (जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा तैयार कर कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा)
5    गश्तीदल दंडाधिकारी का कत्र्तव्य संबंधित अनुदेश उपलब्ध कराया जायेगा|

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना निर्धारित समय पर गश्तीदल दंडाधिकारी के साथ संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को गश्तीदल दंडाधिकारियों के योगदान के लिए तैयार स्थल पर ससमय योगदान दिलाना सुनिश्चित करेंगे ताकि गश्तीदल दंडाधिकारियों के साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी का मिलान हो सके एवं उनका संयुक्त संबोधन किया जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना इस स्थल पर दोनों विधान सभा क्षेत्र के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करेंगे जो अपने पर्यवेक्षण में त्वरित रूप से पुलिस बल का प्रस्थान पी0सी0सी0पी0 दंडाधिकारी के साथ सुनिश्चित करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना इस संबंध में ससमय अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस बल का कमान निर्गत कर देंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित पुलिस बल निर्धारित समय पर उक्त पंडाल में उपस्थित हो सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत पी0सी0सी0पी0 हेतु सुरक्षित सहित सभी वाहनों को प्रखंडों से प्राप्त कर ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ अवस्थित मैदान में रखा जायेगा। वाहन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी अग्रिम, रूप ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ अवस्थित मैदान में रखा जायेगा। वाहन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी अग्रिम रूप से ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ अवस्थित मैदान में विधानसभा क्षेत्रवार गश्ती दल दंडाधिकारी व वाहन को कर्णांकित कर तैयार रखेंगे ताकि योगदान एवं सामग्री प्राप्त कर तत्काल पश्चात गश्ती दल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ अवस्थित मैदान से अपने वाहन को प्राप्त कर प्रस्थान कर सके। चालाको के बैठने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार हेतु अलग-अलग पंडाल बनाया जाय एवं दोनों पंडालों में अलग-अलग पेयजल एवं प्राथमिक उपचार के साथ-साथ माईक एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि 178-मोकामा विधान सभा क्षेत्र के गश्ती दल दंडाधिकारियों को ई0वी0एम0 एवं अन्य सामग्री ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ (प्रेक्षागृह) में उपलब्ध करायी जायेगी तथा 179-बाढ़ विधान सभा क्षेत्र के गश्मी दल दंडाधिकारियों को ई0वी0एम0 एवं अन्य सामग्री ए0एन0एस0 काॅलेज बाढ़ (हिन्दी भवन) में उपलब्ध करायी जायेगी। 
उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा डिस्पैच केन्द्रों पर पंडाल, जेनरेटर, पंखा एवं मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। पंडाल आदि का निर्माण डिस्पैच केन्द्र के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में ससमय सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार रवि के अलावे वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग अरूण कुमार झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सुवीर रंजन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।  


Create Account



Log In Your Account