NDA की सरकार बननी तय, चुनावी दंगल में जंगलराज के पहलवानों को जनता करेगी चारो खाने चित्त : शिवाकांत तिवारी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

गया : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को गोलबंद करने की कवायद में जुटे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवाकांत तिवारी इन दिनों प्रवास यात्रा पर हैं|

10 अक्टूबर से प्रवास यात्रा पर निकले शिवाकांत तिवारी अब तक बक्सर, आरा, डेहरी ऑन-सोन, अरवल, शेरघाटी आदि जगहों का दौरा कर आज गया पहुंचे हैं| गया से कल वे अपनी टीम के साथ औरंगाबाद और अरवल जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील करेंगे|

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. प्रथम चरण के मतदान होने में अब मात्र 10 दिन ही शेष है। मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों करीब आ रही है, सियासी दलों के चुनाव प्रचार की धार और तेज होती दिख रही है| चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी दल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में जुटे हुए हैं|  युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की जद्दोजहद अधिक है|

पत्रकारों से बात करते हुए शिवाकांत तिवारी ने बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनने का दावा किया| इस बार की लड़ाई 15 वर्षों का जंगलराज बनाम 15 वर्षों के सुशासन राज के मध्य है और एक बार फिर जंगलराज वालों को चुनावी दंगल में जनता मात देगी| उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हमने प्रवास यात्रा की शुरुआत की है ताकि एक बार फिर से यहाँ डबल इंजन की सरकार बने और तेजी से राज्य का विकास हो। बिहार में विकास जमीनी स्तर पर साफ दिख रहा है और सम्पूर्ण प्रदेश के लोग विगत 15 वर्षों में किये गये विकास कार्यों से काफी खुश हैं| प्रवास यात्रा के क्रम में मिल रहे लोगों के फीडबैक से से एक बात तो साफ हो गई है कि लोग फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बना रहे हैं।

शिवाकांत तिवारी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के शासन में सबसे अधिक विकास हुआ है। पिछले 15 सालों में हर धर्म समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए एनडीए की सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया है| गरीब, मजदूर, युवाओं, महिलाओं, किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किये गये जिसका नतीजा है कि अब बिहारी होने पर लोगों को गर्व महसूस होता है| सात निश्चय के तहत बिहार के हर इलाके में बिजली, शौचालय, पक्की सड़क, शुद्ध पेयजल, पक्की गली-नाली जैसी मुलभुत सुविधाएं पहुंचाई गयी| अब सरकार कोरोना काल में बाहर से आए मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था कर रही है। ताकि उन्हें पलायन नहीं करना पड़े। पीएम मोदी के आत्म निर्भर कार्यक्रम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 


Create Account



Log In Your Account