बॉलीवुड की सबसे 'महंगी' फिल्म देखने के लिए करना पड़ेगा इंतजार

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। रितिक रोशन स्टारर और आशतोष गोवरीकर निर्देशित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' को देखने के लिए अभी आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही मोहदजोदड़ो 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी। आधिकारिक तौर पर इस फिल्म का बजट पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रितिक रोशन इस फिल्म में काम करने के बदले 50 करोड़ रुपए की मोटी रकम लेंगे। अभी तक एक फिल्म के लिए इतनी फीस बॉलीवुड में किसी स्टार को नहीं मिली है। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होने के चलते इस फिल्म के सेट्स और शूटिंग पर भी बहुत मोटा खर्च होने का अनुमान है। खबर है कि यूटीवी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसके राइट्स 125 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीद चुका है। इन्हीं बातों से अंदाया लगाया जा रहा है कि मोहनजोदड़ो बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। 23 वर्षीय पूजा की यह पहली हिंदी फिल्म होगी। मोहनजोदड़ो का पहला शेड्यूल दक्षिण अफ्रीका में अक्टूबर से शूट किया जाएगा।


Create Account



Log In Your Account