दीपिका ने कट्रीना से कहा, रणबीर से शादी मत करना

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। जी हां, रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने एक अवॉर्ड्स फंक्शन में कट्रीना कैफ को यह सलाह दी। \ इस अवॉर्ड्स फंक्शन में दीपिका से रेड कार्पेट पर वॉक के बाद एक मजाकिया वीडियो का हिस्सा बनने के लिए कहा गया तो वे आसानी से राजी हो गईं। फिर शुरू हुआ सवाल-जवाब का सिलसिला और दीपिका से पूछा गया कि वे कट्रीना कैफ को क्या सलाह देंगी? दीपिका ने तुरंत जवाब दिया, 'रणबीर से शादी मत करना।' दीपिका का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सब लोग हैरान रह गए। आम तौर अवॉर्ड फंक्शन में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली दीपिका इस इवेंट में अकेली ही आई थीं। खैर, देखते हैं कि कट्रीना कैफ दीपिका की सलाह को कितनी गंभीरता से लेती हैं। बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के बारे में एक नई खबर सुनने में आ रही है। खबरों की मानें तो दोनों ने हाल ही में न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लंदन में सगाई कर ली है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने 30 दिसंबर को लंदन में सगाई की है।इस जोड़ी के करीबी सूत्र ने बताया कि सगाई एक छोटे से समारोह में की गई, जिसमें सिर्फ करीना का परिवार शामिल हुआ था। सूत्र ने कहा, 'सगाई की प्लानिंग कट्रीना के परिवार ने की थी, जो लंदन में रहता है। ये बहुत छोटा सा समारोह था, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे।'बताया जा रहा है कि सगाई में रणबीर के मम्मी-पापा नीतू और ऋषि कपूर भी पहुंचे थे। रणबीर और कट्रीना कुछ वक्त पहले ही लिव-इन रिलेशनशिप में आए हैं। अब देखना ये है कि सगाई की खबरों में कितनी सच्चाई है और अगर ये सच है तो दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे।


Create Account



Log In Your Account