बोले पीएम मोदी, नामदार की '2 आंखें और लुटेरों के 12 हाथ' यही फिल्म चल रही थी; तेलंगाना

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

शंखनाद डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में 2 आंखें 12 हाथ की तर्ज पर नामदार की 2 आंखों की निगरानी में 12 लोग लूट करते थे। आज इनमें से कुछ लोग देश के बाहर जा बैठे हैं लेकिन सरकार एक-एक पाई का हिसाब लेगी।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय खिलाड़ी मुहम्मद हुसैनुद्दीन को बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा ये हमारे देश की युवा शक्ति की पहचान है, हमारे न्यू इंडिया की पहचान है। भारत के नए आत्मविश्वास का रणटंकार है। रैली में जुटी भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं, अब तक मुझे चार राज्यों में जाने का अवसर मिला है। मुझे जहां-जहां जाने का अवसर मिला है, ऐसा ही उत्साह देखने को मिला है।'

पीएम मोदी ने कहा, जिनका विकास में विश्वास है, जिनका नया तेलंगाना बनाने में विश्वास है, जिनका नया भारत बनाने में विश्वास है, ये विकास में विश्वास रखने वाले लोग आज भारतीय जनता पार्टी पर अधिकतम विश्वास रखकर देश को आगे ले जाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।' 

पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम पर समय से पहले विधानसभा भंग करने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'ये मुख्यमंत्री ऐसे हैं, उनकी पार्टी ऐसी है कि आधे-अधूर वादे, आधी-अधूरी योजनाएं, आधे-अधूरे कार्य, ये सरकार भी आधी-अधूरी ही निकाल दी। वो भी पांच साल पूरा नहीं किए। ऐसे लोगों पर भरोसा करोगे क्या?'

'उन्होंने कहा कि अनेक वर्षों के संघर्ष और अनेक नौजवानों के बलिदान से बना है। इसीलिए यहां की सरकार को उस बलिदान को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। तेलंगाना की जनता ने जो सपने देखे थे, उन सपनों पर जरा सा भी खिलवाड़ करने का हक, यहां के किसी भी राजनेता, दल और सरकार को नहीं है।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'यहां के मुख्यमंत्री और उनका परिवार ऐसा मानता है कि इस देश में कभी कांग्रेस ने विकास किया नहीं फिर भी वो 50-55 साल तक चुनाव जीतते रहे तो यहां के मुख्यमंत्री को लगता है कि अगर कांग्रेस बिना काम किए जीत सकती है, तो वे भी जीत जाएंगे। और इसीलिए वे कांग्रेस से सीख लेकर चल रहे हैं।' कांग्रेस की ही आदतों और तौर तरीकों को लेकर चल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जी, ये वक्त बदल चुका है। लेकिन अब देश की कोई भी पार्टी 50 महीने भी कुछ बिना फिर से चुनाव नहीं जीत सकती है।'

लंदन ही चले जाएं सीएम

पीएम ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी कहते थे, मैं निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा। स्मार्ट बनाऊंगा लेकिन यहां तो बिजली, पानी, सड़क ऐसी सुविधाओं के लिए भी यहां के लिए तरस रहे हैं। आज मैं हैलिकॉप्टर से देखक आया हूं कि यहां की हालत बहुत खराब है। अरे मुख्यमंत्री जी, लंदन कैसा है ये देखना है तो पांच-छ साल वहां रहकर आओ।' 

पीएम मोदी ने शहर में चल रही ड्रेनेज परियोजना को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके यहां अंडरग्राउंड ड्रेनेज बन रही है, ये ड्रेनेज बन रही है या डैमेज का काम चल रहा है ये निर्णय आपको करना है।

पीएम मोदी ने कहा, 'विकास कैसे होता है, हमने चार साल में करके दिखा दिया है। आप याद कीजिए वो 9-12 सिलिंडर का वादा करके वोट मांगते थे। लोग सांसदों के घर में लाइन लगाकर खड़े रहते थे। किसी की सिफारिश लानी पड़ती थी, कभी ब्लैक का पैसा खर्च करना पड़ता तब जाकर गैस का कनेक्शन मिलता था। ये 2014 तक उनकी सरकार का कारोबार था।'

'कांग्रेस-टीआरएस का चरित्र एक जैसा

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और टीआरएस के चरित्र में कोई फर्क है क्या?, कांग्रेस भी परिवारवादी है, ये भी परिवारवादी हैं। कांग्रेस में अंदरूनी लोकतंत्र नहीं है, इनमें भी अंदरूनी लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेस भी वोट बैंक की राजनीति करती है, ये भी वोट बैंक की राजनीति करते हैं। कांग्रेस भी अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करती है, ये भी वही करते हैं। हर प्रकार से दोनों एक ही सिक्के के बाजू हैं।'

'चूल्हे पर रोटी बनाती थी तो मां की आंखों में आंसू आ जाते थे'

पीएम ने कहा, 'मैंने गरीबी देखी है, मेरी मां जब चूल्हे पर रोटी बनाती थी, उसकी आंखों से आंसू टपकते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने तय किया, मैं हर माता को इस पीड़ा से मुक्त करूंगा। घर-घर गैस का कनेक्शन दूंगा। अब तक 6 करोड़ गरीब परिवारों में मुफ्त गैस का कनेक्शन दे दिया है।'

'नामदार की दो आंखें और लुटेरों के 12 हाथ'

मोदी ने कहा, '2008-2014 जो ये बैंकों के लाखों रुपये लुटा दिए गए हैं, ये पैसा जनता का है। जब मैंने आकर हिसाब मांगा तो ये लोग भागे-भागे फिरने लगे। उन्होंने आगे कहा, 'हमने सुना था 2 आंखों 12 हाथ, ये जो बैंक से रुपये मारने वाले लोग हैं, उनमें सबसे ज्यादा पूंजी ये 12 लोगों ने मारी है। नामदार की दो आंखें और 12 लोगों के लुटेरे हाथ, यही फिल्म चलती रही। आज भले भाग गए हों दो चार लेकिन हमने कानून बनाया है, विदेशों में भी उनकी संपत्ति अब हिंदुस्तान जब्त कर लेगा।'


Create Account



Log In Your Account