छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: हाईकोर्ट पहुंचा EVM में गड़बड़ी का मामला, भूपेश ने दायर की याचिका

रिपोर्ट: इंद्र मोहन पाण्डेय

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना में महज 5 दिन ही शेष रह गए हैं और मतगणना से पहले ईवीएम संबंधित विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस ने हाईकोर्ट में गुरुवार को एक याचिका लगाई है, जिसमें निर्वाचन आयोग से मतगणना वीवीपैट के माध्यम से कराने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका को स्वीकार कर लिया है। 10 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार कांग्रेस निर्वाचन आयोग और भाजपा को ईवीएम की सुरक्षा और हैकिंग को लेकर घेरते नजर आ रही है | कांग्रेस के तरफ से गुरुवार को कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हवाला देते हुए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना वीवीपैट से कराने की मांग की गई है।

कांग्रेस की याचिका को हाईकोर्ट के स्पेशल बैंच ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 10 तारीख तय की गई है। यह मामला पीसीसी के तरफ से गिरीश देवांगन ने दायर किया है | मामला दायर होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 


Create Account



Log In Your Account