ST कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने गोद लिए गांव कुरकुरी में चलाया “शिक्षा का जागरूकता अभियान

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन आइक्यूएसी एवं स्किल डेवलपमेंट कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। शिक्षा जागरूकता अभियान में बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को बड़े सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया। “साथ ही हम प्रशिक्षुओं का नारा है निरक्षर को साक्षर बनाना है “ जैसे नारों एवं गीत से पूरा गांव गूंज उठा ।

कुरकुरी गांव के बुजुर्गों एवं वहां के जनप्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के द्वारा चलाए गए शिक्षा जागरूकता अभियान को सराहनीय कार्य बताया है। गांव के एक किसान का कहना था कि टेलीविजन एवं मोबाइल में तो बहुत सारी चीजें दिखाई जाती है पर प्रत्यक्ष रूप से नाटक देखना और समझना अच्छा लगता है।

गौरतलब है कि संबद्धता प्राप्त मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा महाविद्यालयों को निकट के गांव को गोद लेकर वहां शिक्षा एवं अन्य विकासात्मक जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया गया है।

एसटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने वहां के मुखिया एवं ग्रामीणों की सहमति से गांव को गोद लिया है जिसके मद्देनजर यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं संस्थान की निदेशक डॉक्टर शाहिना खान ने गोद लिए गांव कुरकुरी को शत प्रतिशत साक्षर बनाने में पूर्ण रूप से अपने महाविद्यालय की भागीदारी का वादा किया है मौके पर बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षु एवं उनके सभी मेंटोर तथा प्राध्यापक गण मौजूद रहे


Create Account



Log In Your Account