बिक्रम ट्रामा सेंटर को शुरू करने हेतु डॉ.ममतामयी प्रियदर्शिनी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : बिक्रम के ट्रॉमा सेंटर को मान्यता प्रदान कर इसके शुभारंभ हेतु डॉ.ममतामयी प्रियदर्शिनी ने "सामूहिक हस्ताक्षर अभियान" की मुहिम शुरू की है| इससे स्थानीय लोगों में ट्रॉमा सेंटर खुलने की उम्मीद एक बार फिर प्रबल हो गयी है| यह हस्ताक्षर अभियान "online और offline " दोनों तरह से चलाया जा रहा है| बिक्रम ट्रामा सेंटर के शुभारम्भ का समर्थन करनेवाले लोग कही से भी online हस्ताक्षर अभियान की मुहीम से जुड़ सकते हैं| इस हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होनेवाले हर इच्छुक व्यक्ति को अपना "नाम, पता (गांव तथा प्रखंड का नाम), सिग्नेचर और मोबाइल नंबर के अलावा नीचे दिए गए अटैचमेंट में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार, एक पन्ने पर लिखकर और उसका फोटो खींचकर हस्ताक्षर अभियान की टीम को Whats app  पर भेज सकते हैं। Offline हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो सके, इसके लिए हस्ताक्षर अभियान की टीम हर घर दस्तक देकर लोगों को इससे जुड़ने का आह्वान कर उनका हस्ताक्षर ले रहे हैं।

गौरतलब है कि बिक्रम ट्रॉमा  सेंटर को शुरू करने की पहल 2002 में डॉ सी. पी. ठाकुर के नेतृत्व में हुई थी। बावजूद इसके 19 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक बिक्रम ट्रामा सेंटर का शुभारम्भ नहीं हो पाया है और न ही सरकार का इसके ऊपर ध्यान है| इस ट्रामा सेंटर शुरुआत  करने के लिए सरकार के कई करोड़ रूपये भी खर्च हुए पर अभी भी वो एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर हो कर रह गया है।

डॉ0 ममतामयी की टीम बिक्रम और बिहार की जनता के आग्रह को  सिग्नेचर के रूप में  एकत्रित कर, एक फाइल बनाकर सरकार और संबंधित मंत्री महोदय एवं अधिकारी को सौंपेगी और इस मुहिम के उदेश्य को सफल बनाने का हरसंभव प्रयास करेगी।

डॉ0 ममतामयी ने कहा कि जनता में इस मुहिम के प्रति जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। बिक्रम, बिहार और बिहार के बाहर रह रहे बिहारवासी भी इस मुहीम का online हिस्सा बन रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बिक्रम ट्रामा सेंटर के आस-पास से NH -139, NH -30, SH -2 और इन्हे जोड़ने वाली कई मुख्य सड़कें गुजरती हैं इसलिए इस ट्रामा सेंटर के शुरू होने से इसका फायदा एक बड़ी आबादी को मिलेगा।


Create Account



Log In Your Account