देश का पहला कोरोनाविहीन राज्य बनने की तरफ अग्रसर है बिहार: राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में बिहार के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ बिहार में जिस तेजी से कोरोना के मामले घट रहे हैं और टीकाकरण तेजी से हो रहा है, उससे यह साफ़ पता चलता है कि बिहार देश का पहला कोरोना विहीन राज्य बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इससे बिहार की जनता की सजगता पता चलती है. यहां के नागरिक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का प्रयोग अभी भी कर रहे हैं.”

राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा “ बिहार सरकार ने गठन के चंद महीनों में ही निशुल्क कोरोना टीकाकरण के अपने वादे को पूरा करके अपनी प्रतिबद्धिता जाहिर कर दी है. इस शुरुआत ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि एनडीए सरकार के लिए जनता सर्वोपरि है और जनता से किया अपना हर वादा पूरा करने में यकीन रखती है. आज बिहार में तकरीबन 1600 केन्द्रों पर टीकाकरण का काम चल रहा है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया जा सकता है. अभी बीते महिला दिवस के दिन 1307 केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिससे महज एक दिन में 1 लाख से अधिक महिलाओं को टीका लगाया गया.”

श्री रंजन ने कहा “ कोरोना पर लग रही इस लगाम के लिए बिहार के नागरिकों की भी प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने इतने दिनों बाद भी सजगता का दामन नहीं छोड़ा है. दो दिन पहले हुए महाशिवरात्रि के आयोजन की ही बात करें तो अधिकांश स्थानों पर आयोजित शोभायात्राओं में लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग और दूसरी सावधानियों का पूरा ख्याल रखा. जनता ने खुद से पहल करते हुए इस अवसर पर निकलने वाली झांकियों की संख्या भी सिमित रखी. कोरोना को लेकर राज्य वासियों की इसी सजगता के कारण बिहार का नाम इस त्रासदी से निपटने के मामले में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है. चाहे वह कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की बात हो या टीकाकरण की, बिहार के लोगों ने सभी मामलों में अद्वितीय प्रदर्शन किया है. हमें पूर्ण यकीन है कि यह सजगता आगे भी बरकरार रहेगी और कोरोना से जीतने वाले राज्यों की सूचि में भी बिहार का नाम सबसे आगे रहेगा.”


Create Account



Log In Your Account