केंद्र ने राज्य सरकारों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाने का दिया निर्देश

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना :  केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर कोविड केयर केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया है| कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की नजरें अब शहर से ज्यादा गांव पर फोकस होने जा रही हैं. शहर जितनी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध नही हैं. ऐसे कोविड मरीजों के उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब ग्रामीण स्तर पर ही कोविड केयर सेंटर बनाए जाए. केंद्र सरकार ने ये निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन जांच किट जरूर उपलब्ध होनी चाहिए.

केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि शहर से सटे ग्रमीण इलाको में 30 बेड का कोविड केयर केंद्र बनाया जाए. साथ हीं, कोरोना की जांच के काम के लिए भी निर्देश दिए. अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी स्वयंसेवक शिक्षक घर-घर जाकर बीमार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देंगे. जिस मरीज की हालत थोड़ी खराब लगेगी उसे कोविड केंद्र में एडमिट किया जाएगा. स्कूल, पंचायतघर और सामुदायिक केंद्र में यह कोविड केयर केंद्र बनाए जाएंगे.

 


Create Account



Log In Your Account