दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • जी-20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को निमंत्रण दिया, सिरिल रामफोसा ने इसे स्वीकार कर लिया
  • इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को न्योता दिया गया था, लेकिन पिछले महीने उन्होंने आने से इनकार कर दिया

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) अगले साल 2019 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और रामफोसा की मुलाकात हुई थी। इस दौरान मोदी ने उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रपति रामफोसा ने गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के भारत के न्योते को स्वीकार कर लिया है''| गौरतलब है कि अगले वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भी है| 

आपको बता दें कि पहले भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने पर असमर्थता जता दी गई| बीते दिनों व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप 26 जनवरी 2019 को भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को पाकर सम्मानित महसूस करते हैं लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इसमें भाग लेने में असमर्थ हैं' बताया जा रहा है कि जब भारत गणतंत्र दिवस मनाएगा उसी समय ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों को वार्षिक स्टेट ऑफ यूनियन (एसओटीयू) संबोधन के तहत संबोधित कर सकते हैं| आम तौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में यह संबोधन होता है|   


Create Account



Log In Your Account