प्रधानमंत्री ने जगदीश ठक्कर के निधन पर जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

प्रधानमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वह दुख की इस घड़ी में परिवार से मिलने के लिए भी पहुंचे। मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘कई पत्रकार वर्षों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे। उन्होंने गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया। हमने एक बेहतरीन शख्स खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ किया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

72 साल के ठक्कर पिछले कुछ समय से बीमार थे और इस साल सितंबर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था। ठक्कर पीएम मोदी के साथ तब से काम कर रहे थे जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। पीएम का कार्यभार संभालने के बाद मोदी ने उन्हें पीएमओ बुला लिया था। तीन दशकों से ज्यादा समय में उन्होंने गुजरात के लगभग दर्जनभर मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है।

मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘पीएमओ के पीआरओ जगदीश ठक्कर के निधन से बेहद दुखी हूं। जगदीश भाई वरिष्ठ पत्रकार थे और मुझे गुजरात तथा दिल्ली, दोनों जगह उनके साथ वर्षों तक काम करने का सुअवसर मिला। वह अपनी सादगी और मिलनसार व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे।’ 

ठक्कर को उनके मधुस्वभाव और मीठी बोली के लिए जाना जाता था। गुजरात के भावनगर से प्रकाशित होने वाले एक स्थानीय अखबार के साथ उन्होंने पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। 1970 के आखिर में वह गुजरात सरकार के सूचना कार्यलाय से जुड़े। 1985 में कांग्रेस के अमरसिन्ह चौधरी के कार्यकाल के दौरान उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई।


Create Account



Log In Your Account