प्रधानमन्त्री 16 दिसंबर को जायेगे रायबरेली, बुलेट ट्रेन व मेट्रो कोच बनाने की दे सकते हैं सौगात

रिपोर्ट: रमेश पण्डे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही कार्यक्रम स्थल मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज का निरीक्षण भी किया। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के दौरे में पीएम मोदी विकास का पिटारा खोल सकते हैं।

माना जा रहा है कि जिलेवासियों को कोच का विस्तार करते हुए मैट्रो-बुलेट ट्रेन कोच के डिब्बे बनाने की सौगात मिल सकती है। साथ ही कई अन्य कार्यों का लोकार्पण भी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। कोच फैक्टरी में केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। हालांकि, अब तक पीएम मोदी के दौरे का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का 16 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसी सिलसिले में तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी रेल कोच फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।


 


Create Account



Log In Your Account