मार्क जुकरबर्ग से पूछा गया, फेसबुक पर कब आयेगा डिसलाइक बटन

रिपोर्ट: साभार

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग आज फेसबुक पर लोगों से रूबरू हुए और उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने एक प्रयोग के तौर पर सवाल-जवाब की प्रक्रिया फेसबुक पर शुरू की. फेसबुक पर उनसे कई लोग सवाल पूछ रहे हैं और उनके जवाबों को लाइक करने वालों की संख्या हजारों में है. उनसे पूछे गये कुछ सवाल काफी रोचक भी हैं, वहीं कई लोगों ने उनसे अपने कैरियर को लेकर भी सलाह मांगी है. उनसे सवाल पूछने वालों में मशहूर गायिका शकीरा और वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन भी शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग ने पूछे गये कई सवालों के जवाब भी काफी रोचक तरीके से दिये हैं, तो कइयों को अभी अपने सवाल के जवाब का इंतजार है. मार्क से कई भारतीयों ने भी सवाल पूछे हैं. मशहूर गायिका शकीरा ने मार्क से सवाल किया है, आप हमें यह बतायें कि वंचित समुदाय के लोगों को शिक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी को किस तरह उपयोगी उपकरण की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए मार्क ने फेसबुक पर लिखा है, यह सवाल पूछने के लिए आपका धन्यवाद. मैं व्यक्तिगत सीखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. तकनीक का इस्तेमाल अगर व्यक्तिगत शिक्षा के लिए हो, तो बहुत अच्छा रहता है. आजकल कई ऐसे महान स्कूल हैं, जहां टेक्नोलॉजी के जरिये अलग तरह की शिक्षा देने की कोशिश हो रही है. मैं खुद भी इसके लिए प्रयासरत हूं. फेसबुक के जरिये भी सॉफ्टवेयर ऐसे टूल के निर्माण में मदद कर रहा है. रिचर्ड ब्रैनसन ने मार्क से यह सवाल किया है, दुनिया के वैसे दो तिहाई लोग जिनके पास इंटरनेट की पहुंच नहीं है, उनके साथ संबंध बनाना कितना कठिन है? इस संबंध में मैं आपकी राय जानना चाहता हूं? मार्क ने इस सवाल के जवाब में लिखा है, आज जब हम बात करते हैं पूरी दुनिया को जोड़ने की, तो लोग उनके फायदे शिक्षा, स्वास्थ्य और कैरियर से जोड़कर देखते हैं. लेकिन एक चीज को हम भूल जाते हैं और चर्चा में उसपर ध्यान नहीं देते हैं कि जो पहले से कनेक्टेड है वह दूसरों के साथ जुड़ने का फायदा उठा रहा है. जरा उनके बारे में सोचें, जिनके पास पूरी दुनिया को बदलने के लिए महान विचार और आइडिया हैं. अगर हम जनसंख्या को पैमाना मानें, तो ऐसे लोगों की दो तिहाई आबादी के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, लेकिन जैसे ही वे कनेक्टेड होंगे, पूरी दुनिया को इसका फायदा मिलेगा. कई लोगों ने मार्क से फेसबुक पर डिसलाइक बटन के बारे में भी पूछा है, हालांकि मार्क ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है. कई लोगों ने मार्क से यह पूछा है कि फेसबुक का भविष्य कैसा होगा, तो किसी ने यह भी पूछा है कि क्या आपने अपनी पत्नी के फेसबुक एकाउंट पर जासूस लगा रखा है. किसी ने मार्क से यह पूछा है कि वे अक्सर ग्रे कलर की शर्ट पहनते हैं, क्या दूसरे रंग उन्हें नहीं भाते? तो किसी ने उनसे यह पूछा है कि आपको बिना किसी यूनिवर्सिडी डिग्री के सफलता मिली है, तो आखिर क्यों वे दूसरों को यूनिवर्सिटी डिग्री के लिए प्रोत्साहित करते हैं? वहीं कइयों ने उनसे उनके कुत्ते की जानकारी मांगी है. हालांकि अभी तक मार्क ने इन सवालों के जवाब नहीं दिये हैं. लेकिन मार्क ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आपके साथ सवालों का जवाब देने में बहुत मजा आ रहा है. यह विचार मुझे कुछ महीने पहले आया था, जब हमने टाउनहॉल में सवाल-जवाब किया था, फिर उसे फेसबुक पर आजमाया. अगर आप भी मार्क जुकरबर्ग से सवाल पूछना चाहते हैं, तो मार्क के फेसबुक एकाउंट पर जाकर कमेंट बॉक्स में सवाल छोड़ें, शायद आपके सवालों का जवाब मार्क दे दें.


Create Account



Log In Your Account