इस तरह मौजूदा नंबर को रिलायंस जियो पर कर सकते हैं पोर्ट

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्लीन। रिलांयस जियो के फ्री ऑफर्स को लेकर लोगों में जबर्दस्तt क्रेज बना हुआ है। अब रिलांयस जियो ने अन्य कंपनियों की सिम के नंबरों को भी रिलायंस जियो से पोर्ट करने की सुविधा दी है। यानी कि आपकी सिम और नंबर वही रखते हुए रिलायंस जियो सिम ले सकते हैं। खास बात यह भी है कि नंबर पोर्ट करवाने पर भी जियो प्रिव्यूर ऑफर देगा। यानी यूजर अनलिमिटेड 4जी डाटा और वॉइस कॉल की सुविधा बिना नंबर बदले भी ले पाएंगे। एमएनपी की मदद से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल या अन्यह टेलीकॉम सर्विस यूजर नंबर पोर्ट करवा सकते हैं। अपने नंबर को रिलायंस जियो में इस स्टे प्स को अपनाकर करें पोर्ट : • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से पोर्ट की रिक्वेबस्टअ मौजूदा ऑपरेटर को देनी होगी। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्सस में जाएं और इसके बाद < Port> < space> < mobile number > लिखकर 1900 पर भेजा होगा । • ऐसा करने पर आपके पास यूनिक पोर्ट कोड 1901 नंबर से एसएमएस से मोबाइल पर मिलेगा। यह 15 दिनों के लिए वैध है। • आपको इस कोड के साथ अपना आइडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रिलायंस डिजि‍टल स्टोसर पर जाएं। • आपको ग्राहक आवेदन फॉर्म यानी सीएएफ भरना होगा। • रिलायंस आपको एक नया सिम कार्ड जारी कर देगी। बताया जाता है कि अगले 5 दिनों के लिए आप वर्तमान ऑपरेटर के साथ बने रहेंगे। इसके बाद आप पुरानी सिम को हटाकर नई रिलायंस सिम डाल सकते हैं।


Create Account



Log In Your Account