इंटरनेट के युग में बनें स्मार्ट रीडर

रिपोर्ट: ramesh pandey

किताबें पढ़ने का शौक तो हममें से कई लोगों को होता है, लेकिन व्यस्तता के चलते किताबें पढ़ने के लिए अलग से समय निकाल पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता. ऐसे में चाह कर भी लोग अपने इस शौक को पूरा नहीं पाते. हां, मगर इंटरनेट की दुनिया ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है. आज ऐसी कई वेबसाइट्स व एप्स हैं, जो लोगों को फ्री में ई-बुक्स पढ़ने की सुविधा देती हैं. इनकी मदद से स्मार्ट रीडर बन कर आप कहीं भी, कभी भी अपनी पसंद की किताब पढ़ सकते हैं. कहते हैं किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, इसी के चलते किताबें पढ़ने का शौक कई लोग रखते है. हां, मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें किताबें पढ़ना तो बेहत पसंद है, लेकिन समय की कमी के चलते वे अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते. यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो अब अपने इस शौक को स्मार्टफोन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं. ऐसी कई वेबसाइट्स और एप्स हैं, जो आपको फ्री इ-बुक्स पढ़ने की सुविधा देती हैं. इनकी मदद से अाप जब जी चाहे अपनी पसंदीदा किताब पढ़ने का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए डालते हैं एक नजर इन वेबसाइट्स व एप्स पर... बेन डॉट काॅम यदि आप साइंस फिक्शन और फैंटेसी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं, तो बेन डॉट काॅम आपके लिए बेहतरीन वेबसाइट है. इस पर आप अपनी पसंदीदा किताबों को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक अमेरिकन पब्लिशर है, जिसकी खासियत कम कीमतवाली किताबें हैं. साथ ही लेखक के रूप में पहचान बनाने की शुरुआत करनेवाले राइटर्स की किताबें भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. किताबों को आप बेन साइट के फ्री सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं. ओपन लाइब्रेरी यह वेबसाइट पब्लिक डोमेन किताबों का फ्री ऑनलाइन रिसोर्स है. दुनिया भर के क्लासिकल लिटरेचर को आप यहां सिर्फ एक क्लिक करके आसानी से पढ़ सकते हैं. इस साइट की खासियत यह है कि यहां आपको 10 लाख से अधिक फ्री इ-बुक्स के टाइटल्स मिल जायेंगे. इतना ही नहीं, जो किताबें फ्री नहीं हैं, अगर आप उन्हें पढ़ना चाहते हैं, तो खरीदने की बजाय उन्हें किराये पर लेकर पढ़ सकते हैं. ओपन लाइब्रेरी में आप किताबों को विषय, लेखक और लिस्ट्स के अनुसार सर्च कर सकते हैं. फीडबुक्स डॉट कॉम फीडबुक्स ऑनलाइन किताबें पढ़ने का शौक रखनेवालों के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है. इस वेबसाइट को स्मार्टफोन, मोबाइल और टैबलेट पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इ-बुक्स पढ़ने के साथ-साथ यह वेबसाइट आपको किताबें खरीदने की सुविधा भी देती है. वेबसाइट पर दो फ्री सेक्शंस दिये गये हैं, जहां आप अपनी पसंद की किताबें फ्री में पढ़ सकते हैं. फीडबुक्स डॉट कॉम पर किसी किताब को सर्च करना काफी आसान है. आप इस वेबसाइट पर हिस्टोरिकल, बायोग्राफी, ऑटो-बायोग्राफी, एक्शन, एडवेंचर, मिस्ट्री एंड डिटेक्टिव आदि से संबंधित किताबें पढ़ सकते हैं. बार्टलेबी यह छात्रों के लिए बेहतरीन ऑनलाइन रिसोर्स है. यहां आप क्लासिक्स से लेकर लिटरेचर तक पढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं, नॉन-फिक्शन बुक्स का बड़ा कलेक्शन भी है, जिसमें पॉलिटिकल और सोशल हिस्ट्री से रिलेटेड किताबें पढ़ सकते हैं. बार्टलेबी पर फिक्शन और नॉन-फिक्शन किताबें पढ़ी जा सकती हैं. किताबों के कुछ हिस्से पीडीएफ में भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर किसी भी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं. प्रोजेक्ट गुटनबर्ग किताबें पढ़ने का शौक रखनेवाले कई लोग गुटनबर्ग से परिचित होंगे. यह दुनिया की सबसे पुरानी डिजिटल लाइब्रेरी में से एक है, जिस पर करीब 48,000 हजार से अधिक इ-बुक्स उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट पर किताबें कई फॉर्मेट्स में उपलब्ध हैं. यहां आप प्लेन टेक्स्ट से लेकर किंडल फ्रेंडली फॉर्मेट तक में किताबें पढ़ सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन एचटीएमएल फॉर्मेट में किताब पढ़ना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी है. एप्स की भी ले सकते हैं मदद गुडरीड्स : यह किताब प्रेमियों के लिए बेहतरीन एप्प है. इस एप्प के जरिये आप अपनी लाइब्रेरी तैयार करके उसे स्टोर कर सकते हैं. पढ़ी हुई किताबों की लिस्ट बना सकते हैं और उन किताबों की भी लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिन्हें आप पढ़ना चाहते हैं. रेटिंग प्वाॅइंट की सुविधा के चलते आप किताबों को अपनी पसंद के अनुसार रेट भी कर सकते हैं. शेल्फी : इस एप्प का प्रयोग करना काफी रोचक है. इसके जरिये आप अपनी बुकशेल्फ का फोटो लेकर अपलोड करें, यह एप्प अपने आप आपकी किताबों का आपके लिए एक केटलॉग तैयार कर देगा. यदि आपके पास किसी किताब का प्रिंट एडिशन है तो आपको शेल्फी एप्प आपको उस किताब का ऑडियो या इ-बुक वर्जन डिस्काउंट में या फिर मुफ्त में उपलब्ध करा देगा. किंडल : किंडल में 1.5 मिलियन किताबें हैं. इनमें से तीन लाख किताबें तो सिर्फ किंडल के पास ही हैं. किंडल में आप अपने पसंदीदा अखबार और पत्रिकाएं भी पढ़ सकते हैं. आप इसमें किताब को स्कैन कर सकते हैं ताकि आप अपनी जरूरत और पसंद का अध्याय तुरंत ढूंढ पाएं. यदि आप किसी किताब को खरीदने से पहले देखना चाहते हैं, तो यह एप्प इस काम में भी आपकी मदद करता है.


Create Account



Log In Your Account