अप्रैल से भारत में उपलब्ध होगा आईफोन 7 का विशेष संस्करण

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्ली : अमेरिकी प्रौद्यागिकी कंपनी एपल अप्रैल से भारत में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के विशेष संस्करण ‘रेड' की बिक्री शुरु करेगी. एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने बयान में कहा कि शानदार रेड फिनिश वाला हमारा विशेष आईफोन संस्करण रेड के साथ हमारी भागीदारी की सबसे बेहतरीन पेशकश है. हम इसे अधिक समय तक ग्राहकों के हाथों से दूर नहीं रख सकते. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस (उत्पाद) रेड विशेष संस्करण 128जीबी और 256 जीबी माडलों में उपलब्ध होंगे. इनकी शुरुआती कीमत 82,000 रुपये होगी.


Create Account



Log In Your Account