अर्जुन कपूर के साथ काम नहीं करेंगी सोनाक्षी

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई- बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म तेवर में काम किया था। तेवर बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी । चर्चा थी कि दोनों दोबारा एक और फिल्म में साथ आ रहे हैं, लेकिन सोनाक्षी ने ऐसी अफवाहों से इनकार किया है। चर्चा थी कि अनीस बज्मी अपनी अगली फिल्म में अर्जुन और सोनाक्षी को कास्ट करना चाह रहे थे। अर्जुन ने तो इसमें दिलचस्पी दिखायी, लेकिन सोनाक्षी ने इस प्रोजेक्ट को ना कह दिया है। सोनाक्षी का कहना है कि अब वो ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी, जिसमें उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण नहीं हो। सोनाक्षी चाहती है कि अब वो वैसी ही भूमिका निभाएं, जिसमें उन्हें उनकी फिल्म \'लुटेरा\' की तरह ढेर सारा प्यार मिले और उनके किरदार की तारीफ़ हो। यही वजह है कि उन्होंने \'अकीरा\' जैसी फिल्म में काम करने के लिए हां कहा। सोनाक्षी की फिल्म \'अकीरा\' दो सितंबर को रिलीज हो रही है। अकीरा महिला प्रधान फिल्म है।


Create Account



Log In Your Account