\'पिंक\' का लोगो लांच कर गौरान्वित हुये अमिताभ

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘पिंक’ का लोगो लांच कर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। अमिताभ ने \'पिंक\' का लोगो लांच कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर यह लोगो साझा किया। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजधानी दिल्ली में हुई है। इसका निर्माण शूजीत सरकार ने किया है। अमिताभ ने ‘पिंक’ का लोगो जारी करते हुये कैप्शन में लिखा, “ \'पिंक\' का लोगो लांच करते हुए गर्व हो रहा है। ” गौरतलब है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित ‘पिंक’ में तापसी पन्नू की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।


Create Account



Log In Your Account