अजय देवगन को फिलहाल एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहिए

रिपोर्ट: ramesh pandey

अभियन के अलावा फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे अभिनेता अजय देवगन की फिल्म शिवाय सिनेमाघरों में हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली। कह सकते हैं कि अजय की दिवाली इस बार फीकी रही। फिल्म देखकर सिनेमा हॉल से बाहर आ रहे ज्यादातर दर्शक कंफ्यूज हैं। कुछ लोगों फिल्म की कहानी नहीं जमी तो कुछ को फिल्म ज्यादा लंबी लगी। फिल्म में पहाड़ों की खूबसूरती आंखों को जरूर रिझाती है, लेकिन स्टंट हॉलीवुड फिल्मों की नकल लगते हैं। अजय की इस फिल्म को लेकर अमर उजाला ने पोल कराया। पोल में पाठकों से सवाल पूछा गया कि क्या अजय देवगन को डायरेक्शान छोड़कर एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहिए? इस पर पाठकों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। सबसे ज्यादा 70.7 फीसदी (1991) पाठकों ने कहा कि अजय को एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहिए। 23.19 फीसदी (653) पाठकों इस बात पर अपना मत दिया कि अजय को अभी एक्टिंग के अलावा डायरेक्श में हाथ आजमाते रहना चाहिए। वहीं, 6.11 फीसदी (172) लोगों ने कहा कि वे बता नहीं सकते हैं कि अजय को किस पर फोकस करना चाहिए। पोल में कुल 2876 लोगों ने हिस्सा लिया। साफ है कि अजय देवगन के लिए डायरेक्शन फिलहाल मुनाफे का सौदा नजर नहीं आ रहा, फिर भी यह उनके ऊपर ही निर्भर करेगा कि वह ज्यादा दिलचस्पी किस बात में लेते हैं।


Create Account



Log In Your Account