इस 24 नवंबर को शायद आखिरी बार मिलेंगे रणबीर और कैटरीना!

रिपोर्ट: ramesh pandey

बॉलीवुड के क्यूट जोड़ियों में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का नाम आता है लेकिन दोनों के बीच फिलहाल ब्रेकअप हो गया है और दोनों एक दूसरे से आंखे चुराते नजर आते हैं। लेकिन खबर है कि दोनों 24 नंवबर को एक दूसरे से दोबारा मिलेंगे पर शायद आखिरी बार। घबराइए मत हम सिर्फ दोनों की प्रोफेशनल जिंदगी की बात कर रहे हैं। पिछले तीन साल से फिल्म \'जग्गा जासूस\' की शूटिंग रुक-रुक कर चल रही है। फिलहाल खबर है कि इस नवम्बर में फिल्म की शूटिंग खत्म हो जायेगी और इसी के साथ रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के प्रोफेशनल रिश्ते का भी \' द एंड \' हो जाएगा। आपको बता दें कि अनुराग बासु निर्देशित फिल्म \'जग्गा जासूस\' की आखिरी शूट 24 नवंबर को पूरी हो जायेगी। इस शेड्यूल में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच कुछ खास सीन होंगे और एक या दो गानों की भी शूटिंग होगी। इसके बाद रणबीर कपूर और कैटरीना का काम इस फिल्म के लिए खत्म माना जाएगा। बताया जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक अनुराग बासु इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी। इन दोनों की जोड़ी को एक साथ रीयल लाइफ में देखना तो अब उनके फैन्स के लिए शायद संभव नहीं है लेकिन रील लाइफ में ये जरूर एक साथ नजर आएंगे।


Create Account



Log In Your Account