'बाहुबली 2' के बाद एक और भारतीय फिल्मि नये रिकॉर्ड बनाने की ओर

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

'बाहुबली 2' के बाद एक और भारतीय फिल्मि नये रिकॉर्ड बनाने की ताक में हैं. हम बात कर रहे हैं रजनीकांत और अक्षय कुमार की आगामी फिल्मऐ '2.0' की. इस फिल्मर को लेकर लगातार हो रहे नये खुलासों के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि यह भारतीय सिनेमा की बड़ी फिल्मों की लिस्टक में शामिल होने वाली है. अब खबरें हैं कि इस फिल्मा के चाइनीज़ वर्जन को चीन में 10 हजार से 15 हजार स्क्रीबन्सि पर रिलीज किया जायेगा. खास बात यह है कि पहली बार किसी भी भारतीय फिल्मल को इतनी स्क्री न्स् पर रिलीज किया जायेगा. ट्रेड एक्सिपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. फिल्मम की शूटिंग दो साल पहले शुरू हुई थी. डायरेक्टकर शंकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्मग इसी साल दीवाली पर रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब यह अगले साल यानी 2018 में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म, के पोस्टह प्रोडक्शफन का काम चल रहा है.

फिल्मे शुरुआत से ही चर्चा में है. कभी अपने मेकिंग वीडियो को लेकर तो कभी फिल्मग के पोस्टंर को लेकर. इन 6 स्टा्र्स को मात देकर '2.0' के विलेन बनें अक्षय कुमार! पिछले दिनों फिल्म् के प्रोड्यूसर राजू महालिंघम ने घोषणा की थी कि अक्टू बर में फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया जायेगा और इसकी टीजर नवंबर में आयेगा. वहीं ट्रेलर दिसंबर में रिलीज किया जायेगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्मक का ऑडियो लॉन्चब 27 नवंबर को दुबई के बुर्ज पार्क में होगा जिसमें ए.आर रहमान लाईव परफॉरमेंस देंगे. इस इवेंट में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सआन के भी शामिल होंगे. मौके पर लगभग 35 हजार लोगों के शामिल होने की चर्चा है. बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉोकबस्टेर फिल्म. 'इथिरन' का सीक्व ल है. इस फिल्म. में रजनीकांत और ऐश्व र्या राय बच्चकन मुख्यट भूमिका में थे. '2.0' में रजनीकांत डबल रोल में नजर आनेवाले हैं. वहीं ऐश्विर्या की जगह फिल्म में एमी जैक्सान नजर आयेंगी. अक्षय कुमार फिल्मऐ में विलेन का किरदार निभानेवाले हैं.


Create Account



Log In Your Account