सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' पर पाकिस्तान ने लगाया बैन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को जहां भारत में काफी सराहना हो रही है वहीं पाकिस्तान में फिल्म पर रोक लगा दिया गया है। जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रया के जरिये नाराजगी जाहिर की है|  इस कड़ी में सबसे पहले पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार फिर रुबिका लियाकत के बाद कई और लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। पत्रकार मेहर तरार के बाद अब एक और पाकिस्तानी पत्रकार अमारा अहमद ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसा है। अमारा ने ट्वीट में लिखा है- 'हां पाकिस्तामी महिलाओं को भी पीरियड्स होता है। मैं पैडमैन को सपोर्ट करती हूं। सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म को बैन करना निराधार और इसे हर हाल में रिलीज किया जाना चाहिए'|

गौरतलब है कि पाकिस्तानी पत्रकार अमारा अहमद का साथ देते हुए घरीदा फारुकी ने भी ट्वीट कर पाकिस्तानी सेंर बोर्ड को खूब लताड़ा। घरीदा ने ट्वीट किया, हमारी संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ है पैडमैन, बहुत अच्छा क्योंकि यहां की महिलाओं को तो पीरियड्स नहीं होते न। कितने बेवकूफ लोग सेंसर बोर्ड में बैठे हुए हैं। पैडमैन को पाकिस्तान में रिलीज किया जाना चाहिए। पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम ने भी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को आड़े हाथों लिया। मोना ने लिखा, असुरक्षा, निरक्षरता और पाकिस्तानी फिल्मकारों के दोहरे मापदंड जैसी चीजें ठीक लेकिन पारियड्स जैसे विषय को गैरइस्लामिक मानना कहां तक सही है। भारत में 'पैडमैन' 2750 पर्दों पर और अन्य देशों में कुल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को टोटल 3350 स्क्रीन्स मिले हैं। 


Create Account



Log In Your Account