अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (पटना शाखा) द्वारा पटना-गया रोड स्थित संजय आनंद विकलांग हॉस्पिटल में अंगदान, देहदान एवं नेत्रदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया| इस जागरूकता कार्यक्रम के जरिये हॉस्पिटल में इलाज कराने आयें मरीज एवं उनके परिजनों को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के विषय में पूरी जानकारी दी गयी|

गौरतलब है कि महीने में एक बार संजय आनन्द विकलांग हॉस्पिटल में जरूरतमंद विकलांग मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन होता है।  इस अस्पताल में निःशुल्क शल्य चिकत्सा के अलावे मरीजों के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी बिल्कुल फ्री है| अस्पताल में 27 मार्च को  50 विकलांग मरीजों का ऑपरेशन जबकि 29 मार्च को मुम्बई के Dr Taral Nagda द्वारा Critical मरीजों का आपरेशन किया गया।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (पटना शाखा) की ओर से केसरी अग्रवाल ने इन सभी मरीजों और उनके परिजनों को नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए जागरूक किया। वही डॉ. एस0ए0 कृष्णा एवं विमल जैन ने लोगों  को प्रेरित कर नेत्रदान करने का संकल्प दिलाया|

इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (पटना शाखा) की ओर से मरीजों के बीच फल, समोसा, बिस्किट्स और नई पहल की खूंटी के माध्यम से कपड़ा वितरित किया गया| नई पहल की खूंटी से  कपड़े मरीज और उनके परिवार वालों को दिए गए।*


 

 


Create Account



Log In Your Account