जगत अमरावती अपार्टमेंट में स्वास्थ्य जागरूकता सह फ्री हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

राजधानी पटना के जगत अमरावती अपार्टमेंट में स्वास्थ्य जागरूकता सह फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया| इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आस-पास के लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सकीय परामर्श लिया| अर्पण फाउंडेशन, अंशुल होम्स एवं प्रगतिमान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस निःशुल्क हेल्थ चेकअप कार्यक्रम में हार्ट हास्पिटल, द टूथ डॉक्टर्स, आलम सैलून, सांई फिजियो केयर के डॉक्टरों एवं स्किन विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया|

स्वास्थ्य जागरूकता सह फ्री हेल्थ कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक युवा उद्यमी राहुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया| अर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया|

इस अवसर पर अर्पण फाउंडेशन के सचिव चंदन राज, रानी  चतुर्वेदी, रंजू, डॉ परक, अंकिता सिंह, मो. आलम, समाजसेवी मधु मंजरी, वंदना सहित स्थानीय लोग एवं स्वास्थ्य जांच कराने आये लोग उपस्थित थें|

 


Create Account



Log In Your Account