BJP का कांग्रेस पर वार, कहा- अस्तित्व बचाने को किसान आंदोलन में हो रही है शामिल

रिपोर्ट: शिलनिधि

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''आज जब कांग्रेस का राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव में हार मिल रही है, फिर चाहे लोकसभा हो, विधानसभा हो या नगर निगम चुनाव हों। यह अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाती है।''

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कृषि से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो शंका उठाई है, उसके लिए चर्चा हो रही है। चर्चा की अपनी प्रक्रिया है, जो सरकार कर रही है। लेकिन अचानक तमाम विपक्षी या गैर-भाजपाई दल कूद गए हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएंगे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेंद्र मोदी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है।


Create Account



Log In Your Account