जदयू में शामिल होंगे नागमणि, उपेंद्र कुशवाहा पर लगाया टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप

रिपोर्ट: सभार

 रालोसपा से इस्तीफा देने के बाद से नागमणि लगातार पार्टी नेता और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को नागमणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उपेंद्र कुशवाहा पर मोतिहारी सीट 9 करोड़ रुपए में बेचने का आरोप लगाया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागमणि के साथ रालोसभा के राष्ट्रीय महासचिव अभ्यानंदन सुमन, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पार्टी महासचिव मनोरंजन कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा समेत कई नेता मौजूद थे। सभी ने पार्टी से इस्तीफा दिया। नागमणि ने कहा कि हम सब जदयू में शामिल होने वाले हैं। 

लगाया प्रदीप मिश्रा से पैसे लेने का आरोप
नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी नेता प्रदीप मिश्रा से लोकसभा का टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया। आरोप के अनुसार कुशवाहा प्रदीप के खर्च पर सपरिवार विदेश घूमने गए। प्रदीप ने कुशवाहा पर पौने दो करोड़ रुपए खर्च किए।

कुशवाहा वैशाली जिले के जंदाहा में मॉल का निर्माण करा रहे हैं। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए लिए। इसके साथ ही प्रदीप ने कुशवाहा के खाते में 90 लाख रुपए जमा कराए।


Create Account



Log In Your Account