'हम' पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मांगी पांच सीट

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी पटना में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन नेताओं से (हम) अपनी पार्टी के लिए 5 सीटों की मांग की है| उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है और हम महागठबंधन के साथ है।

श्री मांझी ने कहा कि ‘हम’ पार्टी की तैयारी और बिहार की जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए हमें पांच सीटें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच से कम सीट लेने का प्रश्न नहीं है और इसपर अंतिम फैसला पुनः 18 मार्च को होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों में से राजद और कांग्रेस के बाद ‘हम’ का जनाधार बिहार में सबसे अधिक है, इसलिए हम को राजद और कांग्रेस के बाद सबसे अधिक सीटें मिलनी चाहिए।

 


Create Account



Log In Your Account