कोरोना संकट में संकटमोचक बना पीएम केयर्स फंड: राजीव रंजन

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : पीएम केयर्स फंड  द्वारा 1.5 लाख ऑक्सीकेयर सिस्टम खरीदने के फैसले पर हर्ष जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि जिस पीएम केयर्स फंड की स्थापना को लेकर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते हुए थकते नहीं थे, आज वही कोरोना संकट के दुसरे वेग में दुबारा संकटमोचक बनकर सामने आ रहा है. पूरे देश में 551 ऑक्सीजन संयंत्रो की स्थापना के लिए फंड आवंटित करने के बाद अब पीएम केयर्स द्वारा डेढ़ लाख ऑक्सीकेयर सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी गयी है. पूर्णतया स्वदेशी यह ऑक्सीकेयर सिस्टम डीआरडीयो द्वारा विकसित किये गये हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड के तहत आवंटित रकमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आयी कोरोना की पहली लहर से लड़ने में भी पीएम केयर्स फंड ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी फंड से गत वर्ष 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार वेंटिलेटरों की खरीद की गई थी, जो आजादी के बाद से सबसे बड़ी खरीद थी. इसके अलावा इस फंड से प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक हजार करोड़ रुपये, राज्यों की मदद के लिए 726 करोड़ रु, ऑक्सीजन प्लांट्स के लिए 201 करोड़ रु का आवंटन किया गया था. इसके अतिरिक्त वैक्सीन रिसर्च के लिए भी इस फंड से 100 करोड़ रुपये दिए गये थे.

श्री रंजन ने कहा कि अपनी जिस दूरदर्शिता से प्रधानमन्त्री जी ने कोरोना या इस जैसी आपातकालीन महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी. देशवासियों के लिए मददगार साबित हो रहा है. इस फंड की उपयोगिता ने पीएम मोदी की सोच और दूरदर्शिता को एक बार फिर से सही साबित कर दिया है.

विपक्ष पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड की इस उपयोगिता को देख कर भी इसकी खिलाफत करने वाले विपक्षी नेताओं के मुंह से तारीफ के दो बोल नहीं फूट रहे हैं. इससे साफ़ पता चलता है कि इसके खिलाफ किया गया दुष्प्रचार संयोग नहीं बल्कि इन दलों का एक कुत्सित प्रयोग था. वास्तव में इस फंड के खिलाफ झूठ और अफवाह फैलाने वाले लोगों को सामने आ कर जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.

 


Create Account



Log In Your Account