प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरी दुनिया योग को अपना रही: विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार भाजपा द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

विवेक ठाकुर ने कहा स्वस्थ तन और मन की शांति नियमित योग करने से ही आती है। केवल एक दिन नहीं, नित्य 30 मिनट योग करें। मानवता को यह भारत की अनुपम देन है। योग विधा हमारे ऋषियों ने पूरे विश्व को दी। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरी दुनिया हमारी पौराणिक संस्कृति योग को अपना रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।

श्री ठाकुर ने समस्त देशवासियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की स्वस्थ एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी।


Create Account



Log In Your Account