श्री ब्रह्म बाबा मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : बाढ़ अनुमंडल के टोले बाबू छेदी सिंह, गंजपर अथमलगोला स्थित एन0एच0 31 पर उस समय जनसैलाब उमड़  पड़ा, जब श्री ब्रह्म बाबा मंदिर में  प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बाजे-गाजे, घोड़े- हाथी के साथ गंज पर से निकल कर बख्तियारपुर के रानी सराय गंगा घाट तक गई। जहां से कलश में जल भरकर शोभा यात्रा फिर वापस मंदिर परिसर में पहुंची।

रंग-बिरंगी परिधानों में सैकड़ों महिलाओं के सर पर कलश के बीच एन0एच0 31 का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था! भक्ति में तल्लीन लोग कतार बद्ध होकर चल रहे थे! कलश यात्रा में साथ चल रहे लोगों की माने तो, इस कलश शोभायात्रा में ग्यारह सौ लोग अपने सर पर कलश उठाए हुए थे।

विदित हो कि नवनिर्मित श्री श्री ब्रह्म बाबा मंदिर में अयोध्या से आए श्री शिवानंद जी महाराज के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से निर्मित इस मंदिर की सुंदरता भी देखने लायक है।


Create Account



Log In Your Account