महामिलावटी लोगों के पराजय पर देश की जनता ने मुहर लगा दी है : PM

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी यूपी के लोगों को बाहरी बताती हैं, बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो मायावती उनका ही समर्थन कर रही हैं| इससे साफ़ हो गया है कि मायावती को यूपी के लोगों की नहीं है बल्कि वह अपनी सियासी रोटी सकने में लगी है|

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी हटाओ का राग अलापने वाले महामिलावटी लोग अब बौखलाए हुए हैं क्योकि उनकी पराजय पर देश की जनता ने मुहर लगा दी है| देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई पहले दिन से जानता है कि मोदी हटाओं का इनका मंसूबा अपने अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने को लेकर है| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन किया| उत्तर प्रदेश के लोग साल 2014 में पहली बार समझाने और 2017 में दूसरी बार समझाने के बाद 2019 में अच्छे से समझाने जा रहे हैं कि जातियां किसी की गुलाम नहीं हैं| 'अब बुआ हो या बबुआ इन लोगों ने खुद को गरीबों से दूर कर लिया है| मैं उन किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद देने में जुटा हूं, जिन्हें छोटे-छोटे खर्च के लिए भी कर्ज लेना पड़ता था|

पीएम मोदी ने कहा, 'बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं| मैं यहां की और पूर्वांचल की महिलाओं को विशेष आग्रह करूंगा कि वो ऐसे महिला विरोधी दलों के खिलाफ पूरी ताकत से मतदान करे| महिलाओं की गरिमा और उनकी मर्यादा एवं हितों के लिए मतदान करें| महिला सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है| आजादी के इतिहास में पहली बार, रेप केस में फांसी की सज़ा का प्रावधान इस चौकीदार ने किया है|' कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है, बलात्कारियों को फांसी की सज़ा. कमल के निशान पर बटन दबाने का मतलब है, हर घर शौचालय, हर घर में पानी की सुविधा.

पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की ये दादागीरी परसों रात भी देखने को मिली है| परसों कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया| ऐसा करने वालों को कठोर से कठोर सज़ा दी जानी चाहिए| सत्ता के नशे में ममता दीदी लोकतंत्र विरोधी मानसिकता में बंगाल में सब कुछ कर रही है. दीदी का रवैया तो मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं, अब इसे पूरा देश भी देख रहा है|

 

 


Create Account



Log In Your Account