पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी और राहुल गांधी लाइव टीवी स्क्रीन पर दिखे आमने-सामने

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लाइव टीवी स्क्रीन पर आमने-सामने दिखे| दरअसल, पिछले पांच साल में यह पहला मौका था जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब हुए. PM के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त ही दूसरी ओर राहुल गांधी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थें|

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, यह अच्छी बात है| सवालिया लहजे में राहुल ने कहा कि आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं बल्कि वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं| इस प्रेस कांफ्रेंस में कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया गया|

राहुल गांधी ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर जब प्रधानमंत्री से सवाल किया गया तो वह बादलों की बात कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि मैं तो 2-3 पत्रकार भेजने वाला था लेकिन पता लगा वहां दरवाज़ा बंद है. मैं प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि चैलेंज देने के बाद भी आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की. यह देश की जनता जानना चाहती है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की पुनः सरकार बनने का दावा किया| उन्होंने कहा कि नई सरकार नए रूप से अपना काम शुरू करेगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ अपनी बातें रखी| उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया| प्रधानमंत्री से पूछे गये सवालों का जवाब भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया.


Create Account



Log In Your Account