विपक्षी दलों द्वारा EVM पर खड़े किये जा रहे सवालों को EC ने किया खारिज

रिपोर्ट: शिलनिधि

देशभर में EVM और वीवीपैट की आवजाही पर विपक्षी खेमे (एंटी एनडीए) के नेताओं ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है| कही ट्विटर तो कही धरना के जरिये चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगाकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं| वही इलेक्शन कमीशन की तरफ से आल इज वेल की बात कही जा रही है| पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है तो वही उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में प्रशासन ने EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी 5 लोगों सौपी है| दरअसल, सोमवार को यहां सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये थें| धरना में शामिल लोगों का आरोप था कि गाड़ी से लाई गई कुछ ईवीएम को काउंटिंग स्थल के एक अलग कमरे में रखा गया. वही चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को निराधार बताया है|

EC: In all cases, polled EVMs&VVPATs were sealed properly in front of parties' candidates&videographed. CCTV cameras installed. CAPF security there. Candidates are allowed to have watch on strong room at a time&one representatives of each candidates 24×7. Allegations baseless.

इन सभी आरोपों पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को बयान जारी कर सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जो भी समस्याएं थी उसे सुलझा लिया गया है| ईवीएम उचित सुरक्षा में हैं और प्रोटोकॉल के तहत रखा हुआ है| कही कोई समस्या नहीं है| इसके साथ ही साथ ही चुनाव आयोग ने कहा, 'ईवीएम और वीवीपैट को उम्मीदवारों के सामने ठीक से सील किया गया और उनकी वीडियोग्राफी भी हुई. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहां पर केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं. उम्मीदवारों को स्ट्रॉंगरूम की एक बार निगरानी रखने की अनुमति दी गई है और उनके एक प्रतिनिधि को हर वक्त वहां रहने की मंजूरी है.

एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच छायी निराशा को देखते हुए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑडियो जारी कर पार्टी कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने की नसीहत दी है| प्रियंका गांधी ने कहा, 'प्यारे कार्यकर्ता, बहनों और भाइयों, अफ़वाहों और एग्ज़िट पोल से हिम्मत मत हारिए. ये आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाया जा रहा है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है. स्ट्रॉंग रूम और काउंटिंग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत फल लाएगी. 

वही राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल उठाया है. राबड़ी का आरोप है कि देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? इनके अलावा राबड़ी ने तीन अन्य ट्वीट भी किए, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी के वोटिंग से जुड़े समस्या पर भी सवाल उठाया है.

राबड़ी देवी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ''देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है. ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है. ये कहाँ से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए.''

राबड़ी देवी ने कहा कि CBI, ED की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है। वोटिंग के दिन @yadavtejashwi को फ़र्ज़ी तरीक़े से फँसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फ़ोटो लगा दिया गया ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता व विघ्न पैदा किया जाए।


Create Account



Log In Your Account