सन्नी देओल के पिता धर्मेंद्र ने पीएम को बताया 'फकीर बादशाह', बोले- अच्छे दिन यकीनन आयेंगे....

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

लोकसभा 2019 के नतीजों को देखते हुए भाजपा को ट्विटर पर बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं| ट्विटर पर बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक हस्तियों के बधाई देने का सिलसिला निरंतर जारी है| बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा हैः 'फकीर बादशाह मोदीजी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई| अच्छे दिन यकीकन आएंगे| गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र के पुत्र सन्नी देओल को एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विजय प्राप्त किये हैं| दरअसल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र में जबरदस्त ढंग से जनता की दिल जीतने में कामयाबी हासिल की|

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत देश भर में 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है| पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान किए जाने के कारण, देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है| इस बार 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं| सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है
 

 

 


Create Account



Log In Your Account