अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया महान नेता

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ट्विट और फिर फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका दोनों देश अपने रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मोदी एक महान नेता के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला है।

दरअसल, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 303 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापसी की है। एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद दुनिया के कई देशों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने का तांता लगा हुआ है|

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे दोस्त हैं जिन्हें इस बार के चुनाव में भी महान सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते बेहतर हैं| 28 और 29 जून को जापान के ओसाका में होने वाली जी-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिलने की संभावना है| जी-20 समिट में भारत, अमेरिका और जापान मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सन्दर्भ में चर्चा होनी है|

Donald J. Trump

✔@realDonaldTrump

Just spoke to Prime Minister @NarendraModi where I congratulated him on his big political victory. He is a great man and leader for the people of India - they are lucky to have him!

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए लिखा कि यह जीत 1.3 अरब की आबादी वाले भारतवासी के आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। भारत भी अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए काम करना चाहता है  जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अच्छा है।

 


Create Account



Log In Your Account