कोहली को बीसीसीआइ की हिदायत, गरिमा का रखें ख्याल, कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी सलाह

रिपोर्ट: साभारः

पर्थ : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बीसीसीआइ ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी के मामले में आज फटकारा और आइंदा ऐसी घटनाओं से बचने तथा ‘टीम की गरिमा बनाये रखने के लिए’ कहा. बीसीसीआई के नव निर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा ,‘‘ कोहली को भारतीय टीम की गरिमा बनाये रखने के लिए कहा गया है. उनसे कहा गया है कि भविष्य में इस तरह के बर्ताव से बचें.’’ बयान में कहा गया कि बोर्ड ने भारतीय टीम प्रबंधन को सख्ती से कहा है कि मंगलवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान हुआ वाक्या फिर ना दोहराया जाये. ठाकुर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआइ ने मामले पर गौर किया है. बीसीसीआइ इस मसले पर भारतीय टीम प्रबंधन के संपर्क में है और उसे सलाह दी गयी है कि भविष्य में ऐसी घटना फिर नहीं हो.’’ इससे एक दिन पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने मामले को तूल नहीं देते हुए इस बात से खंडन किया था कि कोहली ने एक प्रमुख दैनिक के पत्रकार को गालियां दी थी. बाद में अखबार ने बीसीसीआइ से शिकायत की और उस पत्रकार ने आइसीसी के पास शिकायत दर्ज करायी. ठाकुर ने संबंधित पक्षों को इस मामले को भुला कर विश्व कप पर फोकस करने को कहा. उन्होंने कहा ,‘‘ बीसीसीआइ खेल की कवरेज और उसे लोकप्रिय बनाने में मीडिया की भूमिका का सम्मान करता है. हम संबंधित पक्षों से इस मामले को भुलाकर विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अभियान पर फोकस करने के लिए कहेंगे.’’ इस बीच हिन्दुस्तान टाइम्स ने मामले को आगे नहीं ले जाने का फैसला किया है. अखबार के खेल संपादक सुखवंत बसरा ने कहा ,‘‘ भारत के विश्व कप अभियान को देखते हुए हम इस मसले को आगे नहीं ले जाना चाहते. अनुराग ठाकुर ने काफी सहयोग किया और क्रिकेट प्रशासकों का यह बदलाव भरा रवैया सुखद है.’’ इस वाकये से कोहली के आचरण पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. उन्होंने अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारा को गालियां देनी शुरू कर दी. ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते समय उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स के उस पत्रकार को वहां खड़े देखा था. कोहली ने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और गालियां देते रहे. बाद में टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें वहां से ले गए. बाद में कोहली ने किसी को बताया कि उन्हें लगा कि यह वही पत्रकार है, जिसने उनके और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के बारे में कुछ लिखा था. कोहली को जब बताया गया कि यह वह पत्रकार नहीं है तो उसने एक अन्य पत्रकार को बुला कर उसके जरिये इस घटना के लिए माफी मांगी. वहीं, खबर है कि विराट कोहली द्वारा एक पत्रकार को अपशब्द कहे जाने पर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने आज इस स्टार बल्लेबाज से संबंधित मीडियाकर्मी के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से निबटने की अपील की. गावस्कर व लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि मीडिया के साथ काम आसान नहीं होता है, लेकिन उन्होंने बुरे दौर में अपना आपा सार्वजनिक तौर पर नहीं खोया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने इस मामले में दोनों पक्ष से आगे बढ़ने की अपील की है और कहा है कि पत्रकार के साथ रिश्ता हमेशा मुश्किल होता है. उन्होंने कहा है दोनों पक्ष को खेल के भविष्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए.


Create Account



Log In Your Account