विदेश में 59 जीत दर्जकर धौनी बने सबसे सफल कप्तान

रिपोर्ट: साभारः

पर्थ : महेंद्र सिंह धौनी आज विदेशों में सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गये. उन्होंने सौरव गांगुली का रिकार्ड तोडा. वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में चार विकेट की जीत धौनी की अगुवाई में भारत की विदेशों में 59वीं जीत है. गांगुली के नेतृत्व में भारत ने विदेशों में 58 जीत दर्ज की थी. धौनी का यह वनडे कप्तान के रुप में 174वां मैच था और इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारतीय रिकार्ड की भी बराबरी की. गांगुली 146 मैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


Create Account



Log In Your Account