मोटर वाहन एक्ट की आड़ में पुलिसिया जुर्म के खिलाफ "आप" का चक्का जाम

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : आम आदमी पार्टी ने नये मोटर वाहन एक्ट की आड़ में जनता पर हो रही पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ 18 सितंबर को पटना बंद का आह्वान किया है| आम आदमी पार्टी की माने तो नये मोटर वाहन अधिनियम 2019 की आड़ में पटना पुलिस नागरिको का दोहन कर रही है। सम्मानित समाज को सड़को पर पटना पुलिस द्वारा अपमानित किया जा रहा है। वाहन मालिकों को सड़कों पर पुलिस बुरी तरह पीट रही है, जिसका वीडियो फुटेज सोशल मीडिया के साथ साथ राष्ट्रीय चैनलो पर वायरल हो रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की पुकार नही सुन पा रहे हैं|

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पटना बन्द की जानकारी दी है। वहीं पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने बताया कि सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय (पटना) में मोटर वाहन अधिनियम 2019 की खामियों पर एक प्रेस वार्ता रखी जायेगी

पटना जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पटना बन्द स्वतः स्फूर्त बन्द होगा। पुलिसिया जुल्म के शिकार छात्र, नौजवान, महिला, किसान का गुस्सा का प्रतीक होगा 'पटना बन्द'। एम्बुलेंस और आपात सेवा को बन्द से मुक्त रखा गया है। कई ऑटो संघो,ट्रांसपोर्टरों के साथ साथ प्रमुख राजनीतिक दलों एवम छात्र संगठनों का बन्द को समर्थन प्राप्त है।

आम आदमी पार्टी बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकान्त ने पटना जिले के नागरिको से बन्द के  समर्थन  में आगे आने की अपील की है। बन्द के समर्थन में अपील करने वालो में पार्टी नेताओ में  श्रीवतसपुरषोत्तम,  अमर यादव, सुयेश कुमार ज्योति, आदि मेहता, अभिषेक यादव, प्रेमरंजन यादव, रूपम झा, उमा दफ़्तुआर, अरविंद कुमार, राहुल सिंह, विद्याभूषण शर्मा, जितेंद सिंह आदि प्रमुख हैं।


Create Account



Log In Your Account