पुलिस बहाली में हुए घोटाले की हो जांच : पप्‍पू यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

  • पुलिस बहाली घोटाले के खिलाफ हुआ धरना व आक्रोश मार्च
  • दलालों, अधिकारियों व नियुक्‍त संस्‍थाओं की मिलीभगत से होता है घोटाला

पटना 2 जुलाई: जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि पुलिस बहाली में प्रशासनिक स्‍तर पर व्‍यापक घोटाला हुआ है और इसकी जांच की जानी चाहिए। आज पटना के गर्दनीबाग में पुलिस बहाली में धांधली के खिलाफ आयोजित धरना और आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस बहाली में आरक्षण के नियमों का भी पालन नहीं किया गया। इसमें महिलाओं की नियुक्ति अप्रत्‍याशित ढंग से हुई है।

श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधली आम हो गयी है। दारोगा, इंजीनियरिंग, टीइटी, बीएड समेत सभी परीक्षा में अनियमितता होती है। इसमें प्रतिभाशाली अभ्‍यर्थी को नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि जुगाड़ वाले लोग सफल हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि धांधली अधिकारी, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍था और दलालों की गठजोड़ से होती है। इस पर अंकुश लगाने में सरकार विफल रही है। सांसद ने सिस्‍टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्‍टाचार कोई मुद्दा नहीं बनता है। कदाचार कोई मुद्दा नहीं बनता है। जबकि इनके खिलाफ व्‍यापक जन आंदोलन होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जो लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ सरकार लाठी चलवाती है। सरकार उन पर मुकदमा करती है और परेशान किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता अपने परिवार की सत्‍ता स्‍थ‍ापित करने के लिए पेरशान हैं। विपक्षी पार्टी की नयी पीढ़ी को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ ट्विटर-ट्विटर खेल रही है।

सांसद ने कहा कि युवाओं को सपने से खिलवाड़ करने का इजाजत किसी को नहीं दिया जा सकता है। जन अधिकार पार्टी (लो) युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए और उनके मुद्दों को ताकत देने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। श्री यादव ने कहा कि वे पुलिस बहाली में धांधली के मुद्दे को राज्‍यपाल के समक्ष उठाएंगे और छात्रों के लिए न्‍याय की मांग करेंगे। इस दौरान प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्‍पू भी मौजूद रहे।

 

 


Create Account



Log In Your Account