राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा पर रवाना

रिपोर्ट: साभार

देहरादून: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचने के तत्काल बाद केदारनाथ की बेहद कठिन पैदल यात्रा पर रवाना हो गए. लगभग 19 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद उन्हें मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर शुक्रवार को केदार धाम पहुंचना है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी भी उनके साथ गये हैं. मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष बृहस्पतिवार पूर्वाहन वायुयान से यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे और कुछ देर विश्रम करने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के साथ राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से गौरीकुंड रवाना हो गये. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राहुल गांधी लगभग दो बजे हेलीकाप्टर से गौरीकुंड में उतरे और वहां कुछ सुस्ताने के बाद पैदल ही लिंचौली के लिये रवाना हो गये. बृहस्पतिवार को उन्हें 10 किलोमीटर लंबे बेहद कठिन पहाडी मार्ग पर पदयात्रा करते हुये रात्रि विश्रम के लिये लिंचोली पहुंचना है. लिंचोली से शुक्रवार सुबह लगभग छह किलोमीटर की खडी चढाई के बाद उन्हें केदारनाथ पहुंचना है. यह पहला मौका है जब कोई राष्ट्रीय नेता इस तरह पहाड के बेहद कठिन मार्ग से केदारनाथ की पैदल यात्रा कर रहा है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणोश गोदियाल के अनुसार भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली बृहस्पतिवार को गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंच गयी है. शुक्रवार 24 अप्रैल को पूर्व घोषित लग्नानुसार प्रात: ठीक आठ बजकर पचास मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल में श्रद्घालुओं के लिये खोले जायेंगे.


Create Account



Log In Your Account