अक्षय-करीना के 'बाला' डांस का विडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्म 'हाउसफुल 4' का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है| इस वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी डांस करते नजर आ रहे हैं| शेयर किये गये इस वीडियो में चारों सितारे 'हाउसफुल 4' के गाने 'शैताना का साला' पर नए अंदाज में डांस कर रहे हैं| फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 की दिवाली रिलीज के साथ हंसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है| 

अक्षय कुमार पर फिल्माया गया 'हाउसफुल 4' का अतरंगी और मजेदार गाना पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था| इस गाने के सिग्नेचर स्टेप की काफी तारीफ हो रही है| सोशल मीडिया पर यह चैलेंज वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने एक कैप्शन भी लिखा है| कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल 4' की कहानी पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमते हुए नजर आएगी जिसमें अक्षय कुमार रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी| 'हाउसफुल 4'  साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है|


Create Account



Log In Your Account