बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मर्दानी 2' ने की दमदार ओपनिंग, हफ्तेभर बाद भी कायम है 'पानीपत' का जलवा

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

फिल्म 'मर्दानी 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की  फिल्म 'मर्दानी 2 में बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए जंग लड़ने वाली पुलिस अधिकारी का किरदार निभाकर रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही दमदार ओपनिंग की है. गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की पिछली दो फिल्मों 'हिचकी' और 'मर्दानी' की ओपनिंग कमाई को पीछे छोड़ दिया है. हिचकी ने पहले दिन 3.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि मर्दानी ने 3.46 करोड़ से अपना खाता खोला था.

वही विगत सप्ताह रिलीज हुई अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की एतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पानीपत' का कई राज्यों में कड़े विरोध के बावजूद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. यह फिल्म भारत के इतिहास में 18वीं सदी में हुए पानीपत के युद्ध पर आधारित है, जो सदाशिव राव भाऊ की अगुवाई में मराठा साम्राज्य के नेतृत्व और अफ़गानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़े गए युद्ध पर आधारित है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के फिल्म ने पहले दिन 4.12 करोड़, दूसरे दिन 5.78 करोड़, तीसरे दिन 7.78 करोड़, चौथे दिन 2.59 करोड़, पांचवें दिन 2.21 करोड़, छठे दिन 1.70 करोड़ और आठवें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके अनुसार फिल्म ने 8 दिनों में यानी शुक्रवार तक कुल 27 करोड़ की कमाई कर ली है.

फिल्म 'मर्दानी 2 की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. अब देश के हालातों से संबंधित नजर आती यह कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की है. यशराज बैनर तले गोपी पुथरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ राजेश शर्मा, श्रुति बापना, विक्रम सिंह चौहान, दीपिका अमीन ने भी काफी अहम किरदार निभाए हैं.

 


Create Account



Log In Your Account