12 साल से पेप्सीको की सीईओ रहीं इंद्रा नूयी की जगह लेंगे रेमन लगुआर्ता

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

12 साल से पेप्सीको के सीईओ पद पर आसीन इंद्रा नूई को कंपनी ने हटाने का फैसला कर लिया है। भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह रेमन लगुआर्ता पेप्सिको के नए सीईओ होंगे। कोल्ड ड्रिंक्स और फूड सेक्टर की जानी-मानी कंपनी पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई इस साल अक्टबूर में अपना पद छोड़ेंगी। देंगी। उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में देखा जाता रहा है। कंपनी ने बताया है कि इंद्रा नूयी आगामी 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ देंगी।  

नूयी की जगह रेमन लगुआर्ता लेंगे। रेमन को कंपनी ने पिछले साल ही प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि इंद्रा नूयी पेप्सीको के इतिहास में पहली महिला सीईओ थीं। 

नूयी ने एक बयान जारी कर कहा, 'पेप्सीको का नेतृत्व करना मेरे जीवन में सबसे बड़ा सम्मान रहा है। 12 साल तक कंपनी, शेयरहोल्डर्स और सभी संबंधित पक्षों के हितों में काम करने का मुझे गर्व है।' 

 


Create Account



Log In Your Account