तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री चुना

रिपोर्ट: शिलनिधि

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने इमरान खान (Imran Khan) को देश का अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है. पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान 18 अगस्त (शनिवार) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे| पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान को 176 मत मिले, वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले| 65 वर्षीय अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने इस सदन के शीर्ष नेता के लिए नामांकन दायर किया था।

'डॉन न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त (सोमवार) को ही निवर्तमान एनए अध्यक्ष अयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई| शपथ ग्रहण समारोह में नामित प्रधानमंत्री व तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और अन्य प्रमुख हस्तियां जिनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मौजूद थे| 

क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आज यहां पहुंच गए। नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे जहां से वह इस्लामाबाद जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल इस्लामाबाद में होना है ।
         
सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आये बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। उन्होंने कहा, ''मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं। मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं।
         
उन्होंने कहा, ''हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे। सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे। उन्होंने कहा, ''अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आएगी। इमरान के बारे में उन्होंने कहा, ''मैंने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है। मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिये समृद्धि का परिचायक बन जाए। यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिए वह क्या तोहफा लाये हैं, उन्होंने कहा, ''मैं खान साहिब के लिए कश्मीरी शाल लाया हूं।


Create Account



Log In Your Account