राष्ट्रपति भवन में हुआ ओबामा का परपंरागत स्वागत

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत किया जहां उन्होंने परंपरागत तरीके से गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गयी. ओबामा ने स्वागत के बाद कहा, 'यह अत्यंत सम्मानजनक है और हम आपके विशेष सत्कार के लिए आभारी हैं.' राष्ट्रपति भवन के द्वार पर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी चमकदार लाल परिधान और नीली पगडी पहने हुए राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने की. ओबामा की कैडिलेक 'द बीस्ट' को चारों ओर से घेरकर राष्ट्रपति के अंगरक्षक उन्हें राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लेकर आये. मेहमान राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन को सजाया गया था. ओबामा कल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. ओबामा जिस होटल में ठहरे हैं, वहां से राष्ट्रपति भवन तक पूरे रास्ते में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे, वहीं छतों पर स्नाइपर तैनात थे और इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति को अभेद्य सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचने पर राष्ट्रपति मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा का स्वागत किया. ओबामा को मंच तक ले जाया गया और इस दौरान पार्श्व में अमेरिका तथा भारत के राष्ट्रगान बजे. ओबामा ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और गार्ड कमांडर के तौर पर कमान संभाल रहीं विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने उनका अभिनंदन किया. गार्ड ऑफ ऑनर के तत्काल बाद ओबामा को एक विशेष मंडप में लाया गया जहां राष्ट्रपति मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने उनका स्वागत किया. मुखर्जी ने ओबामा का परिचय कैबिनेट मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों से कराया.


Create Account



Log In Your Account