एसबीआई के शानदार नतीजों से सेंसेक्स 29,000 के पार

रिपोर्ट: साभारः

भारतीय स्टेट बैंक के शानदार तिमाही नतीजों के बीच बैंकिंग सहित दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी का रख रहा और बीएसई सेंसेक्स 29,000 अंक के पार पहुंच गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तीन फरवरी के बाद पहली बार आज 29,000 के स्तर से उपर बंद हुआ। सेंसेक्स 289.83 अंक की बढ़त के साथ 29,094.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 29,154.67 अंक की ऊंचाई को छू गया था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.95 अंक चढ़कर 8,805.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8,822.10 अंक तक चढ़ गया था। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 2,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.96 प्रतिशत ऊपर 307.05 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई में यह 8.23 प्रतिशत मजबूत होकर 307.70 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 16,910.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,29,235.27 करोड़ रुपये पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि बेहतर तिमाही नतीजों के अलावा आगामी बजट सुधारों में तेजी लाने वाला और विकासोन्मुखी रहने एवं हाल के आंकड़ों से मौद्रिक नीति नरम किए जाने की उम्मीद से बाजार की धारणा मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्धविराम की खबर आने से वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक रहा।


Create Account



Log In Your Account