ट्रेन के एसी कोच में एमपी के मंत्री से लूटपाट, मंत्री की पत्नी ने की सुरेश प्रभु से शिकायत

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के मंत्री जयंत मलैया व उनकी पत्नी सुधा मलैया से चाकू व हथियारों के बल पर लुटेरोंे ने आज तडके चार बजे मथुरा के पास लूटपाट की. लुटेरे उनसे जेवर, नकदी आदि लूट कर फरार हो गये. मंत्री व उनकी पत्नी जबलपुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. मंत्री व उनकी पत्नी एसी वन बोगी में सवार थे. मंत्री की पत्नी सुधा मलैया का कहना है कि वे सोच भी नहीं सकतीं कि एसी वन बोगी में भी लूटपाट हो जायेगी. चैन पुलिंग के बाद 10 से 12 लुटेरे ट्रेन पर सवार हो गये थे. वे मथुरा के पास कोशीकलां में ट्रेन पर सवार हुए थे. इस लूटपाट के दौरान आरपीएफ ने फायरिंग भी की. निजमुद्दीन स्टेशन पर इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. साथ ही तीन आरपीएफ कर्मियों को सस्पेंड भी किया है. इस मामले की पूरी सूचना दंपती ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भी दी है.


Create Account



Log In Your Account