‘इस्लाम की दहशतगर्द छवि’ बनाने के दोषी मुसलमान हीः मौलाना मदनी

रिपोर्ट: साभार

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने आज कहा कि ‘‘इस्लाम की दहशतगर्द छवि’’ बनाने के दोषी मुसलमान ही हैं. इस छवि को बदलने के लिए उन्होंने समुदाय में शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया. मौलाना मदनी ने कहा, ‘‘मुसलमान अगर 20 साल का तालीम का एजेंडा तय कर ले और यह सोच ले कि भूखे पेट सोकर भी बच्चों को तालीमयाफ्ता बनायेंगे तो यकीनन जिनके दिलों में मुसलमान के लिए नफरत है वो भी मुहब्बत करने पर मजबूर हो जाएंगे.’’ आज किरतपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी दुश्मन ने इस्लाम को बदनाम नहीं किया, बल्कि इसके गुनहगार हम खुद हैं. मदनी ने कहा, ‘‘हमार रास्ता सही नहीं है. इस्लाम की दहशतगर्द छवि बनाने के कोई दुश्मन नहीं बल्कि समुदाय के कुछ लोग ही जिम्मेदार हैं.’’


Create Account



Log In Your Account