कोयला घोटाला मामले में समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए मनमोहन सिंह

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्लीः कोयला घोटाला मामले में समन के खिलाफ मनमोहन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मनमोहन सिंह ने अपने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसमें रोक लगाने की मांग की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाला मामले में अभियुक्त बनाया गया है. इसको लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह को बतौर समन भेजा है. अदालत ने इन पर आपराधिक षडयंत्र रचने, विश्वासघात करने, और भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून की धाराओं के तहत समन भेजा है. सभी छह आरोपियों को अदालत ने आठ अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है. इस मामले में विशेष अदालत द्वारा समन भेजे जाने पर प्रतिक्रि‍या देते हुए उन्होंने कहा था कि मैं हर तरह के जांच के लिए तैयार हूं. मनमोहन सिंह ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा. मैंने हमेशा कहा है कि मैं हर तरह कि जांच के लिए तैयार हूं. पूरे मामले से मैं परेशान हूं, लेकिन ये ज़िंदगी का एक हिस्सा है.\' गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आरोपी बताकर समन भेजा है. इस मामले में अदालत ने मनमोहन सिंह के साथ पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख, केएम बिरला, शुभेन्‍दु अमिताभ और दो अन्‍य हिंडाल्‍को के पदाधिकारी को भी समन भेजा है.


Create Account



Log In Your Account